Secret behind name of BABY
जब से अक्षय कुमार की फिल्म ‘बेबी’ के
प्रोमो टीवी और सिनेमा के पर्दे पर दिखाई देने शुरू हुए हैं, तभी
से दर्शकों के मन में कई सवाल उठ रहे हैं. जैसे कि फिल्म के प्रोमो में अक्षय कुमार आर्मी
अफसर की भूमिका में दिख रहे हैं. वे आतंकवादियों को पीटते और उनकी खोज करते दिख
रहे हैं, लेकिन
फिल्म का नाम ‘बेबी’ क्यों
रखा गया.
दर्शकों
के मन में सवाल इस बात को लेकर भी हैं कि अक्षय कुमार पहले ही ‘हे
बेबी’ नाम की एक फिल्म में
काम कर चुके हैं, फिर उन्होंने ‘बेबी’ नाम
की इस फिल्म को क्यों स्वीकार कर लिया. फिल्म जल्द ही सिनेमा के पर्दे पर आने वाली
है, लेकिन
दर्शक समझना चाहते हैं कि आखिर इस फिल्म की कहानी और इसके नाम ‘बेबी’ में
कनेक्शन क्या है.
फिल्म के निर्देशक नीरज पांडे का कहना है कि फिल्म के नाम के पीछे कोई बहुत बड़ा रहस्य नहीं है. उन्होंने कहा फिल्म में अक्षय कुमार और उनके दोस्त जिस ऑपरेशन का हिस्सा हैं उसका नाम ‘बेबी’ है. यह टीम 5 साल के ट्रायल पर गई है और ऑपरेशन अभी अपने शुरुआती दौर में ही है, इसलिए फिल्म का नाम ‘बेबी’ रखा गया है.
डायरेक्टर नीरज पांडे इससे पहले ‘ए वेनस्डे’, ‘स्पेशल 26’ जैसी फिल्में बना चुके हैं, जबकि उन्होंने फिल्म ‘टोटल स्यापा’ को प्रोड्यूस किया है. उन्होंने ‘ए वेनेस्डे’ और ‘स्पेशल 26’ की कहानी, स्क्रीनप्ले और डायलॉग भी खुद ही लिखे थे. फिल्म ‘बेबी’ की कहानी और स्क्रीनप्ले भी नीरज ने ही लिखे हैं.