Sunday, January 4, 2015

खुल गया अक्षय की नई फिल्म ‘BABY’ का सबसे बड़ा राज

Secret behind name of BABY



जब से अक्षय कुमार की फिल्म बेबी के प्रोमो टीवी और सिनेमा के पर्दे पर दिखाई देने शुरू हुए हैं, तभी से दर्शकों के मन में कई सवाल उठ रहे हैं. जैसे कि फिल्म के प्रोमो में अक्षय कुमार आर्मी अफसर की भूमिका में दिख रहे हैं. वे आतंकवादियों को पीटते और उनकी खोज करते दिख रहे हैं, लेकिन फिल्म का नाम बेबीक्यों रखा गया.

दर्शकों के मन में सवाल इस बात को लेकर भी हैं कि अक्षय कुमार पहले ही हे बेबीनाम की एक फिल्म में काम कर चुके हैं, फिर उन्होंने बेबीनाम की इस फिल्म को क्यों स्वीकार कर लिया. फिल्म जल्द ही सिनेमा के पर्दे पर आने वाली है, लेकिन दर्शक समझना चाहते हैं कि आखिर इस फिल्म की कहानी और इसके नाम बेबीमें कनेक्शन क्या है.



फिल्म के निर्देशक नीरज पांडे का कहना है कि फिल्म के नाम के पीछे कोई बहुत बड़ा रहस्य नहीं है. उन्होंने कहा फिल्म में अक्षय कुमार और उनके दोस्त जिस ऑपरेशन का हिस्सा हैं उसका नाम ‘बेबी’ है. यह टीम 5 साल के ट्रायल पर गई है और ऑपरेशन अभी अपने शुरुआती दौर में ही है, इसलिए फिल्म का नाम ‘बेबी’ रखा गया है.

डायरेक्टर नीरज पांडे इससे पहले ‘ए वेनस्डे’, ‘स्पेशल 26’ जैसी फिल्में बना चुके हैं, जबकि उन्होंने फिल्म ‘टोटल स्यापा’ को प्रोड्यूस किया है. उन्होंने ‘ए वेनेस्डे’ और ‘स्पेशल 26’ की कहानी, स्क्रीनप्ले और डायलॉग भी खुद ही लिखे थे. फिल्म ‘बेबी’ की कहानी और स्क्रीनप्ले भी नीरज ने ही लिखे हैं.

Friday, January 2, 2015

PK Breaks All Records to Become Bollywood's Highest Grossing Film

THE FILM ACHIEVED THE RECORD
IN THE DOMESTIC MARKET BY 
MINTING 263 CRORE IN JUST 13   DAYS.












Bollywood actor Aamir Khan just got a blockbuster start to 2015 with his film PK breaking all previous records to become Bollywood's highest grossing film of all time in the domestic market, a position previously held by the actor's Dhoom:3.

According to a report in Box Office India, the film achieved the record in the domestic market by minting Rs 263 crore in just 13 days, displacing Dhoom:3 in the box office charts.

Trade analyst Komal Nahta wrote on Twitter


Apart from PK, the top all time grossers include, Dhoom: 3 (261 cr), Kick (212 cr), Chennai Express (208 cr) and 3 Idiots (201 cr)













Directed by Rajkumar Hirani, PK which also stars Sushant Singh Rajput and Anushka Sharma, has been panned by fringe groups all over the country
for its alleged objectionable content. In the past 
one week, activists have burnt posters of the film 
and demanded a ban on it, accusing Aamir and the film's director, Rajkumar Hirani, of ridiculing Hindu gods and goddesses. 

However, that doesn't have seemed to deterred the audience from watching the movie, as these current figures clearly show.

Meanwhile, Aamir, clearly retains his position as one of the most valuable players in the industry.